iidii meaning in english
ईदी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- pertaining to Id
- a present on the occasion of Id
ईदी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- त्यौहार के दीन हुई सौगात या तोहफा
- किसी त्योहार की प्रशंसा से बनाई हुई कविता जो मौलवी लोग उस त्यौहार के दिन अपने शिष्यों को देते हैं
- वह बेलबूटेदार कागज जिसपर यह कविता लिखकर दी जाती है
- वह दक्षिणा जो इस कविता के उपलक्ष्य में मौलवियों को शिष्य देते हैं
- नौकरों या लडकों को त्यौहार के खर्च के लिये दिया हुआ रुपया पैसा, (मुसलमान)
ईदी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएईदी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ईद का इनाम, त्योहारी. 2. वह पुरस्कार या त्योहारी जो ईदी लिखने के लिए मौलवियों को उनके शागिर्दों से मिलती है
ईदी के मगही अर्थ
संज्ञा
- ईद के अवसर पर बाँटी जाने वाली मिठाई, सेवई तथा दूसरे खाद्य पदार्थ, सिरनी; उस अवसर पर बच्चों को खुशी मनाने के लिए दी जाने वाली रकम या उपहार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा