ईंट

ईंट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ईंट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँचे में ढालकर पकाया गया मिट्टी या सीमेंट का आयताकार टुकड़ा

ईंट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साँचे में ढ़ाल हुआ मिट्टा का चौखूँटा लंबा दुकड़ा जो पजावे में पकाया जाता हैं , इसे जोड़कर दीवार उठई जाती है

    विशेष
    . ईट के कई भेद हैं— (क) लखौरी, जो पुराने ढ़ंग की पतली ईंट है । (ख) नंबरी जो मोटी है और नए ढ़ंग की इमारतों में लगती । (ग) पुठ्ठी जो यथार्थ में मिट्ठी की एक चौड़ी परिधि के बराबर खंड़ करके बनाई जाती है । ये खंड या ईटें कूएँ की जोड़ाई में काम आती हैं । इनके सिवा और भी कई प्रकार की ईंटें होती हैं; जैसे ककैया ईट, नौतेरही ईट, ननिहारी ईट, मेज की ईंट, फर्रा ईट और तामड़ा ईंट ।

    उदाहरण
    . हीरा ईट कपूर गिलावा । औ नग लाइ सरग लै आवा ।

  • —ईंटकारी= ईंट का काम , ईंट की जोड़ी , ईंट का परदा = ईंट की एकहरी जोड़ाई की परली दीवार जो प्राय: विभाग करने के लिये उठाई जाती है
  • धातु का चौखूँटा ढला हुआ टुकड़ा , जैसे, — सोने की ईट , चाँदी की ईंट
  • ताश का एक रंग जिसमें ईंट का लाल चिहन बना रहता है

ईंट से संबंधित मुहावरे

ईंट के कन्नौजी अर्थ

ईंटा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आयताकार साँचे में ढालकर पकाया हुआप मिट्टी का टुकड़ा जो दीवार बनाने के काम आता है. 2. ईंट का टूटा हुआ टुकड़ा. 3. ताश के चार रंगों में से एक जो ईंट के रंग और आकार का होता है

ईंट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भवन निर्माण हेतु मिट्टी को पका कर तैयार किया गया आयताकार पिंड; ताश के पत्तों में ईंट के आकार व रंग के पत्ते

Noun, Masculine

  • brick, diamond in the playing cards.

ईंट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ईंट का एक टुकड़ा, एक हथियार, ईंटा चुनबो-ईंटों को जोड़कर दीवार बनाना, ईंटा पथबो- गीली मिट्टी को साँचे में डालकर ईंट का आकार देना

ईंट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ताश की पत्ती जिसमें लाल चौकोर बूटियाँ रहती हैं

ईंट के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढला हुआ, मिट्टी का चौकोर लंबा टुकड़ा जिसे जोड़कर दीवार बनाई जाती है।

अन्य भारतीय भाषाओं में ईंट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

इट्ट - ਇੱਟ

ईंट - ਈਂਟ

गुजराती अर्थ :

ईंट - ઈંટ

चोकट - ચોકટ

उर्दू अर्थ :

ईंट - اینٹ

कोंकणी अर्थ :

वीट

चौकट

ईंट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा