ka.nka.Dh meaning in hindi
कंकड़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक खनिज पदार्थ , कंकड़ जो जलाकर चूना बनाया जाता है , विशेष—यह उत्तरी भारत में पृथ्वी के खोदने से निकलता है , इसमें अधिकतर चूना और चिकनी मिट्टी का अंश पाया जाता है , यह भिन्न भिन्न आकृति का होता है, पर इसमें प्रायः तह या परत नहीं होती , इसकी सतह खुरदरी और नुकीली होती है , यह चार प्रकार का होता है , —(क) तेलिया अर्थात् काले रंग का; (ख) दुधि���ा, अर्थात् सफेद रंग का , (ग) बिछुआ, अर्थात् बहुत खड़बीहड़ और (घ) छर्रा, अर्थात् छोटी छोटी कंकड़ी , यह प्रायः सड़क पर कुटा जाता है , छत की गच और दीवार की नींव में भी दिया जाता है
- पत्थर का छोटा टुकड़ा
- किसी वस्तु का वह कठिन टुकड़ा जो आसानी से न पिस सके , अँकड़ा
- सूखा या सेंका हुआ तमाकू जिसे गाँजे की तरह पतली चिलम पर रखकर पीते हैं
- रवा , डला , जैसे,—एक कंकड़ी नमक लेते आओ
- जवाहिरात का छोटा अनगढ़ और बेडौल टुकड़ा
कंकड़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकंकड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकंकड़ से संबंधित मुहावरे
कंकड़ के अंगिका अर्थ
कंकड़
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्थर का छोटा टुकड़ा
कंकड़ के अवधी अर्थ
कंकर
संज्ञा, पुल्लिंग
-
दे० काँकर
उदाहरण
. कंकड़ पत्थर
कंकड़ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जमीन से निकलने वाली मिट्टी या पत्थर का टुकड़ा चूना और चिकनी मिट्टी मिश्रित पृथ्वी से निकलने वाला खनिज पदार्थ
कंकड़ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कँगन, कँगना
संज्ञा, पुल्लिंग
- कंकड, कंकर, कंकर-पत्थर, पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े
Noun, Feminine
- a bracelet.
Noun, Masculine
- small pieces of stone, gravels, pebbles.
कंकड़ के ब्रज अर्थ
कंकड़, कंकर
पुल्लिंग
- चूना और चिकनी मिट्टी मिश्रित पृथ्वी से निकलने वाला खनिज पदार्थ
- पत्थर का छोटा टुकड़ा
कंकड़ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आँकड़
Noun
- fine gravels.
कंकड़ के मालवी अर्थ
कंकड़
संज्ञा, पुल्लिंग
- कंकर, छोटा पत्थर।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा