इकाई

इकाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

इकाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कई अंकों की संख्या में दायीं तरफ की पहली संख्या

इकाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a unit, the unit's place in numeration

इकाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'एकाई'

इकाई के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गणना में प्रथम अंक या उसका स्थान, वह माप या मान जो दूसरी चीजों की नाप तौल में माप दण्ड का काम दे

Noun, Feminine

  • unit, one constituent of a whole, first number or it's place, unit of measurement.

अन्य भारतीय भाषाओं में इकाई के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

इकाई - ਇਕਾਈ

गुजराती अर्थ :

एकम - એકમ

उर्दू अर्थ :

इकाई - اکائی

कोंकणी अर्थ :

यूनिट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा