इकहरा

इकहरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

इकहरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • single, single-folded
  • lean and thin

इकहरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • 'एकहरा'

इकहरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

इकहरा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • एक ही टुकड़े का

इकहरा के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • एक परत वाला; पतला
  • इकहरा बदन का, पतला

Adjective

  • of one layer, single folded, slim.

    उदाहरण
    . इकहरि गातौ

इकहरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • एक परत का

इकहरा के ब्रज अर्थ

इकेहरा

विशेषण

  • एक ही परत वाला, एकहरा

    उदाहरण
    . कंचन किनारी वारी सारी तासुकी मैं आस- पास झूमी मोतिन की झालर इकहरी ।

  • छरहरा, दुबला-पतला

अन्य भारतीय भाषाओं में इकहरा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

इकहरा - اکہرا

पंजाबी अर्थ :

इकहिरा - ਇਕਹਿਰਾ

इकहरा - ਇਕਹਰਾ

गुजराती अर्थ :

एकवडियुं - એકવડિયું

पातळुं - પાતળું

कोंकणी अर्थ :

एकोडो

एकशिवड

बारीक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा