ikatraa meaning in bundeli
इकतरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक-एक दिन के अन्तर से आने वाला मलेरिया बुखार
इकतरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- intermittent fever attacking the patient every alternate day
इकतरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह ज्वर जो जाडा देकर एक दिन छोड दूसरे दिन आता है, अँतरिया
उदाहरण
. बड दुख होई इकतरौ आवै । तीन उपास न बल तन खावै ।
इकतरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक-एक दिन के अंतर से आने वाला ज्वर
- एक-एक दिन के अंतर पर आने वाला ज्वर
इकतरा के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- एक तरफ झुका हुआ, तिरछा, टेढ़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक तार वाली वीणा की तरह का तन्तु वाद्य
Adjective
- inclined to one side.
Noun, Masculine
- a musical instrument with one string only.
इकतरा के ब्रज अर्थ
- एक-एक दिन के अन्तर पर आने वाला ज्वर , तिजारी
इकतरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा