iklautaa meaning in bundeli
इकलौता के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जो अपने माँ बाप का एक ही हो, अर्थात् जिसके कोई भाई बहन न हो
इकलौता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- only (son)
- sole
इकलौता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह लड़का जो अपने माँ बाप का अकेला हो, वह लडका जिसके और भाई बहिन न हों
-
एकमात्र, अकेला
उदाहरण
. तो इन्हें इकलौता बुद्धिमान मान लेना पडता है ।
इकलौता के अंगिका अर्थ
विशेषण
- अपने माँ बाप का एक ही पुत्र
इकलौता के कन्नौजी अर्थ
- अपने माँ-बाप का अकेला ( बेटा)
इकलौता के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- अपने बाप का एकमात्र पुत्र , इकसठ सं० इकसठ ,
- इकसठ का सूचक अंक ,
इकलौता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा