iksha.uprameh meaning in braj

इक्षुप्रमेह

इक्षुप्रमेह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इक्षुप्रमेह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वह रोग जिसमें मूत्र के साथ शर्करा आए, मधुमेह

इक्षुप्रमेह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का प्रमेह, इक्षुमेह, मधुमेह

    विशेष
    . इस रोग में बार-बार और थोड़ा-थोड़ा करके पेशाब आता है और पेशाब के साथ शरीर से शर्करा या चीनी का भी कुछ अंश निकलता है। इसके रोगी के मूत्र पर चींटियाँ और मक्खियाँ बहुत बैठती हैं। मूत्र के अंशों को रासायनीक क्रिया द्वारा अलग करने पर उसमें चीनी का अंश मिलता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा