imaratii meaning in braj
इमरती के ब्रज अर्थ
-
उड़द की दाल की पीठी से बनाई गई जलेबी की तरह की एक मिठाई
उदाहरण
. गुझा, इलाचीपाक, अमिरती। सीरा साजो लेहु ब्रजपती।
इमरती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक मिठाई
विशेष
. उड़द की फेटी हुई महीन पीठी और चौरठ को तीन चार तह कपड़े में, जिसके बीच एक छोटा-सा छेद रहता है, रखकर खौलते हुए घी की तई में घुमा घुमाकर टपकाते हैं, जिससे कंगन के आकार की बत्तियाँ बनती जाती है। घी में तल लेने पर इनको चीनी के शीरे में डुबाते हैं।उदाहरण
. श्याम इमरती खा रहा है।
इमरती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएइमरती के अंगिका अर्थ
- उड़द की पीठी की बनी हुई जलेबी की शक्ल की एक प्रकार की मिठाई
इमरती के बुंदेली अर्थ
- उड़द की दाल की पिट्टी से बनाई जाने वाली जलेबी से मिलती जुलती एक मिठाई
- हाथ-पैर के आभूषणों का विशेष डिज़ाईन
इमरती के मालवी अर्थ
- एक प्रकार की मिठाई
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा