indrajav meaning in hindi

इंद्रजव

इंद्रजव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - इंद्रजौ

इंद्रजव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुटज या कुरैया का पौधा जिसके बीज का प्रयोग औषधि के रूप में होता है, इंद्रजौ, कुड़ा

    विशेष
    . ये बीज लंबे-लंबे जव के आकार के होते हैं और दवा के काम में आते हैं। एक एक सींके में हाथ हाथ भर की लंबी दो-दो फलियाँ लगती हैं, जिनके दोनों छोर आपस में जुड़े रहते हैं। फलियों के अंदर रुई या घूवा होता है जिसमें बीज रहते हैं। इसके पेड़ में काँटे भी होते हैं। यह मलरोधक, पाचक और गर्म है तथा संग्रहणी और ख़ूनी बवासीर में फ़ायदा करता है। त्वचा के रोगों पर भी यह चलता है।

  • इन्द्रजौ के पेड़ की फली के जौ की तरह के बीज

    उदाहरण
    . इन्द्रजौ काली व सफ़ेद होती है।

  • एक जंगली पेड़ की फली

    उदाहरण
    . बन्दर इन्द्रजौ तोड़ रहे हैं।

  • एक जंगली पेड़

    उदाहरण
    . इस जंगल में इन्द्रजौ की अधिकता है।

इंद्रजव के मालवी अर्थ

इन्दर जव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंद्रयव,यज्ञ के उपयोग में लाया जाने वाला अन्न, जव जौ दाने

इंद्रजव के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा