इंगल

इंगल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इंगल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हठयोग के अनुसार इडा नाम की एक नाड़ी

    विशेष
    . यह नाड़ी बाईं ओर होती है । इसका काम बाइँ नाक के नथने से श्वा�� निकालना और बाहर करना है । यह शब्द इस नाड़ी के साथ की ही दूसरी नाड़ी "पिंगला' की समध्वन्यात्मकता पर बना है । इस नाड़ी को 'चंद्र नाड़ी' कहते हैं । हठयोग के स्वरोदय में इसका विवरण है ।

    उदाहरण
    . तीर चलै जो इंगल माँही । उत्तिम संमत जो चलि जाहीं । . इंगला पिंगला सुखमन नारी । शून्य सहज में बसहिं॰ मुरारी । . इंगला पिंगला नाता कर ले सुषमन के घर मेला । —रामानंद॰ पृ॰ ३६ ।

इंगल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐंगिल, आयरन समकोण पर मुड़ी हुई लम्बी पत्ती, अ.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा