इनकार

इनकार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

इनकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • refusal
  • denial
  • disavowal

इनकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अस्वीकार, नकारना, नामंजूरी, नहीं करना, 'इक़रार' का उलटा
  • किसी वस्तु, बात आदि को स्वीकार न करने की क्रिया
  • अपनी कही हुई बात से पीछे हट जाना, मुकरना

इनकार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

इनकार के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • 'न' करना, अस्वीकार

इनकार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाहीं करना, मुकरना
  • अस्वीकृति
  • न मानना
  • अपने वचन से पीछे हट जाना

इनकार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अस्वीकृति, नकारात्मक उत्तर

इनकार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अस्वीकार, मनाही

Noun, Masculine

  • denial, refusal, rejection.

इनकार के बुंदेली अर्थ

इंकार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नहीं

विशेषण

  • रूप में प्रयुक्त

    उदाहरण
    . बे तो ई बात से इंकार है।

इनकार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नामंजूरी, अस्वीकृति, नकार, मनाही

इनकार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अस्वीकार, खंडन

Noun

  • refusal, denial

अन्य भारतीय भाषाओं में इनकार के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

इनकार - انکار

पंजाबी अर्थ :

इनकार - ਇਨਕਾਰ

गुजराती अर्थ :

इनकार - ઇનકાર

मना - મના

ना - ના

कोंकणी अर्थ :

न्हयकार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा