इक़बाल

इक़बाल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - अक़बाल
  • देखिए - इक़बाल

इक़बाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपराध आदि स्वीकार करने की क्रिया या भाव : देखिए 'एकबाल'

    उदाहरण
    . राजाओं की रक्षा उनका इक़बाल है।

  • प्रताप, तेज

    उदाहरण
    . रावण के इक़बाल से देव भी आतंकित थे।

  • क़िस्मत, भाग्य

    उदाहरण
    . दैव के भरोसे बैठने वाला जीवन में कुछ नहीं पा सकता।

  • धन-दौलत, वैभव

    उदाहरण
    . धन-दौलत का उपयोग अच्छे कार्यों में ही करना चाहिए ।"

  • अपनाने या ग्रहण करने की क्रिया

    उदाहरण
    . विवाह के दो वर्ष पश्चात् भी वरुण अपनी पत्नी को इक़बाल नहीं कर सका।

  • स्वीकृति, इक़रार

इक़बाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • prosperity, good fortune
  • prestige
  • confession

इक़बाल के अवधी अर्थ

इकबाल, अकबाल, यकबाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वीकृति (कचहरी में दी हुई, विशेषतः किसी अपराध की)

इक़बाल के कन्नौजी अर्थ

इकबाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौभाग्य, समृद्धि
  • क़ुबूल करना, स्वीकार

इक़बाल के गढ़वाली अर्थ

इकबाल

विशेषण

  • स्वीकृत, स्वीकार किया हुआ

Adjective

  • accepted

इक़बाल के बुंदेली अर्थ

इकबाल

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अपराध स्वीकार किए हुए
  • एक प्रसिद्ध शायर

इक़बाल के ब्रज अर्थ

इकबाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रताप
  • भाग्य
  • स्वीकार करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा