इराक़ी

इराक़ी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

इराक़ी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • इराक देश का
  • इराक में उत्पादित
  • इराक में रहने वाला (व्यक्ति)
  • इराक संबंधी
  • इराक देश से संबंधित या इराक देश का

    उदाहरण
    . इमद नामक एक इराक़ी छात्र ने हमारे गुरुजी के मार्ग दर्शन में अपना शोध कार्य सम्पन्न किया ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़ों की एक जाति

    उदाहरण
    . सुमंडे घुमंडे उमंडे इराकी ।

  • इराक देश का निवासी
  • वह व्यक्ति जो इराक देश का निवासी हो

    उदाहरण
    . कई इराक़ी मेरे अच्छे मित्र हैं ।

  • वह व्यक्ति जो इराक देश का निवासी हो

इराक़ी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

इराक़ी के बुंदेली अर्थ

इराकी

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अरब के इराक प्रदेश का, घोड़ों की एक जाति

इराक़ी के ब्रज अर्थ

इराकी

पुल्लिंग

  • ईराक देश का घोड़ा

    उदाहरण
    . सु मंडे घुमंडे उमंडे इराकी मनौ चंचलाई लिये चंचला की।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा