isabGol meaning in hindi
इसबग़ोल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
चिकित्सा कार्य में प्रयुक्त एक झाड़ी या पौधा
विशेष
. यह फारस में बहुत है । पंजाब और सिंध में भी इसकी झाड़ियाँ लगाई जाती हैं । इसमें तिल के आकार के बीज लगते हैं जो भूरे और गुलाबी होते हैं । यूनानी चिकित्सा में इसका व्यवहार अधिक है । यह शीतल, बद्धकारक और रक्तातिसारनाशक हैं । यह बवासीर, नकसीर और रक्तस्राव की बीमारियों में बहुत फायदा करता हैं । अतिसार और सूजाक में भी दिया जाता हैं । -
एक पौधा जिसके बीज गोल होते हैं और दवा के रूप में प्रयुक्त होते हैं
उदाहरण
. इस पौधाशाला में तुलसी, इसबगोल आदि के पौधे हैं । -
एक विशेष प्रकार के पौधे से प्राप्त गोल बीज जो दवा के रूप में प्रयुक्त होता है
उदाहरण
. इसबगोल कई शारीरिक रोगों को दूर करता है । - औषधि के रूप में प्रयुक्त एक पौधा
- उक्त पौधे के सफ़ेद बीजों से बनी हुई दवा जो उदर या पेट के विकारों को दूर करती है
इसबग़ोल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएइसबग़ोल के अवधी अर्थ
इसबगोल, इपबगोल
संज्ञा
- एक दवा; इसके बीज पेट के लिए गुणकारी होते हैं
इसबग़ोल के बज्जिका अर्थ
इसबगोल
संज्ञा
- एक वनौषधि
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा