Spirit meaning in Hindi

Spirit

Spirit के हिंदी अर्थ

  • ईश्वर
  • किसी प्रकार का सत
  • शरीर में रहने वाली आत्मा, रूह
  • वह कल्पित सूक्ष्म शरीर जिसका मृत्यु के समय शरीर से निकलना और आकाश में विचरण करना माना जाता है, सूक्ष्म शरीर
  • एक प्रकार का खालिस शराब
  • प्राणियों की वह चेतन शक्ति जिससे वे जीवित रहते हैं, जीवन शक्ति
  • एक प्रकार का बहुत तेज़ मादक द्रव पदार्थ जिसका व्यवहार अँग़्रेजी शराबों, दवाओं और सुगंधियों आदि में मिलाने अथवा लैंप आदि के जलाने में होता है, एक बहुउपयोगी रसायन, फूल शराब
  • किसी पदार्थ का सत्त या मूल तत्व
  • किसी वस्तु का सार, अर्क
  • मदिरा का सार, सुरासार
  • उत्साह, जोश, उमंग, तत्परता, प्रेरणा, भावना
  • व्यक्ति या वस्तु में सदा प्रायः एक-सा बना रहने वाला मूल या मुख्य गुण, स्वभाव, मिज़ाज
  • प्रेतात्मा, रूह
  • हिम्मत

संज्ञा

  • आत्मा, रूह, जीवात्मा
  • जिन, प्रेत, प्रेतात्मा, भूत
  • परी, बेताल
  • विचारधारा
  • उत्साह, स्फूर्ति, जोश, जान, प्राण
  • मिज़ाज, मनोदशा, चित्त, मनोभाव, भावना, मनोवृत्ति
  • चेतना जीवनी-शक्ति, प्रेरणा
  • मनस्वी, असली मनीषी
  • अंतरात्मा, भावना
  • साहस, जीवट, हिम्मत
  • अभिप्राय, ता

सकर्मक क्रिया

  • हिम्मत बढ़ाना, धैर्य बँधाना
  • आनंदित करना, खुश करना
  • लेकर चंपत होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा