izaarband meaning in english
इज़ारबंद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a lace used as belt
इज़ारबंद के हिंदी अर्थ
अरबी, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- सूत या रेशम का बना हुआ जालीदार बँधना जो पायजामे या लहँगे के नेफे में उसे कमर से बाँधने के लिये पड़ा रहता है, नारा, कमरबंद
इज़ारबंद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएइज़ारबंद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएइज़ारबंद के अवधी अर्थ
इजारबन्द
संज्ञा
- पाजामा बाँधने का नाड़ा
इज़ारबंद के कन्नौजी अर्थ
इजारबंद
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- सूत आदि की बटी हुई डोरी जिसे पाजामें, लहँगे आदि के नेफे में डालकर उसे कमर से बाँधा जाता है
इज़ारबंद के कुमाउँनी अर्थ
इजारबंद
संज्ञा, पुल्लिंग
- नाड़ा, पाजामे को कमर पर से अटकाने की डोरी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा