जाचक

जाचक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जाचक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • याचक, माँगने वाला

जाचक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माँगनेवाला, वह जो माँगता हो, भिक्षुक, मंगन, भिखारी

    उदाहरण
    . नंद पौरि जे जाँचन आए । बहुरौ फिरि जाचक न कहाए । —१० ।३२ । . नर नाग सुरासुर जाचक जो तुम्ह सों मन भावत पायो न कै ।

  • भीख माँगनेवाला, भिखमंगा

    उदाहरण
    . दोऊ चाह भरे कछू चाहत कह्यो कहै न । नहिं जाचक सुनि सूम लौं बाहर निकसत बैन ।

जाचक के ब्रज अर्थ

याचक

पुल्लिंग

  • याचक , भिक्षुक

    उदाहरण
    . जमुना तट जमुना के जाचिग नागरीदास सुघर नर । . जमुना तट जमुना के जाचिग नागरीदास सुघर नर ।

जाचक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मांगनेवाला, भिखमंगा

जाचक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • याचक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा