जाड़ा

जाड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जाड़ा के मगही अर्थ

  • शीत ऋतु का आगमन होना

  • जाड़े का मौसम; शीतकाल; सर्दी, ठंडका

जाड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • cold
  • winter

जाड़ा के हिंदी अर्थ

जाड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह ऋतु जिसमें बहुत ठंडक पड़ती हो , शीतकाल , सर्दी का मौसम

    विशेष
    . भारतवर्ष में जाड़ा प्राय:अगहन के मध्य से आरंभ होता है और फागुन के आरंभ तक रहता है ।

  • तापमान के गिरने से शरीर में होने वाली वह अनुभूति जिसमें कपड़े आदि ओढ़ने या धूप, आग, आदि तापने की इच्छा होती है, सरदी , शीत , पाला , ठंढ , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —लगना

जाड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जाड़ा के कन्नौजी अर्थ

जाड़, जाड़ो, जाड़े

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीतकाल. 2. सरदी, ठंड

जाड़ा के गढ़वाली अर्थ

  • बारह- सिंगा
  • a reindeer, a stag.

जाड़ा के ब्रज अर्थ

जड़काला, जाडो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीत , सर्दी

    उदाहरण
    . आयो जोर जड़कालो परत प्रबल पालौ ।

अन्य भारतीय भाषाओं में जाड़ा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पाला - ਪਾਲਾ

सरदी - ਸਰਦੀ

सिआल - ਸਿਆਲ

गुजराती अर्थ :

शरदी - શરદી

ठंड़ी - ઠંડી

शीतकाळ - શીતકાળ

उर्दू अर्थ :

सर्दी - سردی

सर्मा - سرما

कोंकणी अर्थ :

शिंयाळो

हिंवाळो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा