जालिया

जालिया के अर्थ :

जालिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • see जाल (साज़)

जालिया के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • जो जाल रचकर धोखा देने के लिए बनाया गया हो, झूठा और नक़ली या बनावटी

    उदाहरण
    . जाली दस्तावेज़, जाली सिक्का।

  • जाल-फ़रेब करने या धोखा देने वाला
  • जो जाल में फँसाए जाने योग्य हो

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाल की सहायता से मछली पकड़ने वाला, धीवर
  • वह व्यक्ति जो जाल में जीव-जंतुओं को फँसाकर अपनी जीविका चलाता हो, शिकारी
  • डोरियों आदि की वह जालदार रचना जिसमें घास-भूसा आदि बाँधते हैं
  • कोई ऐसी रचना जिसमें प्रायः नियत और नियमित रूप से थोड़ी दूर पर छेद या कटाव हो

    उदाहरण
    . दीवार में बनी हुई सीमेंट की जाली।

  • एक प्रकार का कपड़ा जिसमें बहुत छोटे-छोटे छेद हो
  • कच्चे आम के अंदर का तंतुजाल
  • वह क्षेत्र जिसका पानी ढलकर किसी नदी में मिलता हो, ढलान
  • कुट्टी या चारा काटने का गड़ाँसा

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो नक़ली दस्तावेज़ आदि बनाकर जालसाज़ी करता हो और इस प्रकार दूसरों की संपत्ति छीनता हो, जालसाज़, ठग

जालिया के अवधी अर्थ

जालिआ

विशेषण

  • जाल करने वाला

अरबी

  • जअल

जालिया के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'जालिक'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा