pyaar meaning in english
प्यार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- love
- affection
- amour, amorous relationship
प्यार के हिंदी अर्थ
पिआर
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मुहब्बत , प्रेम , चाह , स्नेह
- वह स्पर्श, चुंबन, संबोधन आदि जिससे प्रेम सूचित हो , प्यार जनाने की क्रिया , जैसे, बच्चों को प्यार करना
- अचार या पियार नाम का वृक्ष जिसका बीज चिरौंजी है
- वह मनोवृत्ति जो किसी काम, चीज, बात या व्यक्ति को बहुत अच्छा, प्रशंसनीय तथा सुखद समझकर सदा उसके साथ अपना घनिष्ठ संबंध बनाये रखना चाहती है या उसके पास रहने की प्रेरणा देती है
- अपने से छोटों, हमजोलियों आदि के प्रति हृदय में उठने वाला प्रेम
- स्त्री और पुरुष जाति के प्राणियों के बीच का पारस्परिक स्नेह जो बहुधा रूप, गुण, सान्निध्य या कामवासना के कारण होता है
- बच्चों के साथ किया जानेवाला प्रेमपूर्ण व्यवहार
- किसी के प्रति होने वाली आसक्तिपूर्ण या श्रद्धापूर्ण भावना
- प्रेम; मुहब्बत; प्रीति
- प्रेमपूर्वक किया जाने वाला आलिंगन, चुंबन, स्नेह आदि
- पुरुष व स्त्री की एक-दूसरे के प्रति होने वाली ऐसी आसक्तिपूर्ण भावना जो पारस्परिक आकर्षण के कारण होती है
- पियाल नामक वृक्ष जिसका बीज चिरौंजी कहलाता है
- प्यार
- किसी के प्रति होनेवाली आसक्तिपूर्ण या श्रद्धापूर्ण भावना
- पुरुष की स्त्री के प्रति अथवा स्त्री की पुरुष के प्रति होनेवाली ऐसी आसक्तिपूर्ण भावना जो पारस्परिक आकर्षण के कारण होती है, प्रेम, मुहब्बत
प्यार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्यार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएप्यार से संबंधित मुहावरे
प्यार के अवधी अर्थ
पियार
विशेषण, पुल्लिंग
- प्यारा, सुखद, मीठा
प्यार के कन्नौजी अर्थ
पियार
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रेम, प्यार, प्रीति. 2. पुआल, धान का हूँछ, डंठल
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रेम, मुहब्बत. 2. लालन, लाड़
प्यार के कुमाउँनी अर्थ
पियार
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रेम, प्यार, प्रीत, मोहब्बत, प्रेम सूचक स्पर्श, चुम्बन आदि लाड़-चाव
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-प्यार
प्यार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रेम, प्रीति, स्नेह, ममता, वात्सल्य, स्त्री-पुरुष का पारस्परिक प्रेम सम्बन्ध
Noun, Masculine
- love, affection; love between man & one on woman.
प्यार के बघेली अर्थ
पिआर
विशेषण
-
प्यारा, अतिप्रिय, प्रिय लगने वाला
उदाहरण
. स्त्री.लिंग पिआरी।
प्यार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रेम, मुहब्बत
प्यार के ब्रज अर्थ
पियार
पुल्लिंग
- प्रेम , अनुराग
प्यार के मगही अर्थ
पेआर, पिआर
अरबी ; संज्ञा
- (प्यार) प्यार, प्रेम जताने की क्रिया या भाव; (पियार) एक जंगली पेड़, उस पेड़ के चिपटे छोटे बीज जो एक मेवा है, चिरौंजी
प्यार के मैथिली अर्थ
पिआर
विशेषण
- प्रिय
- जलादिसँ सुपोषित
Adjective
- dear, loving.
- well-nurtured by sufficient water and manure.
अन्य भारतीय भाषाओं में प्यार के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पिआर - ਪਿਆਰ
गुजराती अर्थ :
प्यार - પ્યાર
प्रेम - પ્રેમ
स्नेह - સ્નેહ
उर्दू अर्थ :
प्यार - پیار
कोंकणी अर्थ :
प्रेम
मोग
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा