jaamaa meaning in english
जामा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- attire, clothing
- a long gown worn by the bridegroom
जामा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पहनावा , कपड़ा , वस्त्र
उदाहरण
. सत कै सेल्ही जुगत कै जामा छिमा ढाल ठनकाई । -
एक प्रकार का घुटने के नीचे बड़े घेरे का पुराना पहनावा, पोशाक
विशेष
. इस पहनावे का नीचे का घेरा बहुत बड़ा और लहँगे की तरह चुननदार होता है । पेट के ऊपर इसकी काट बगलबंदी के ढंग की होती है । पुराने समय में लोग दरबार आदि में इसे पहनकर जाते थे । यह पहनावा प्राचीन कंचुक का रूपांतर जान पड़ता है जो मुसलमानों के आने पर हुआ होगा, क्योंकि यद्यपि यह शब्द फारसी है, तथापि प्राचीन पारसियों में इस प्रकार का पहनावा प्रचलित नहीं था । हिंदुओं में अबतक विवाह के अवसर पर यह पहनावा दुलहे को पहनाया जाता है ।उदाहरण
. हिंदू घुटने तक जामा पहनते हैं और सिर और कंधों पर कपड़ा रखते हैं । . पुराने समय में लोग दरबार आदि में जामा पहनकर जाते थे ।
जामा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजामा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजामा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजामा से संबंधित मुहावरे
जामा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- ब्याह में दुलहे के पहनने का ऊपर का विशेष कपड़ा; अर० जामः (कपड़ा)
जामा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूल्हे को पहनाया जाने वाला अँगरखा जिसका नीचे का घेरा पेशवाज जैसा होता है
जामा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े (पहनने के), वस्त्र
Noun, Masculine
- clothes.
जामा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंकुर के लिए भिगोया हुआ बीज, फल-फूल या धान
जामा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
पहनने का वस्त्र
उदाहरण
. जामा लस पीत तापं हीरा को हमेलहार । -
दूल्हे को पहनाया जानेवाला अंगरखा, जिसका नीचे का भाग घेरदार होता है; शरीर
उदाहरण
. जीरन जामा की पीर हकीमजी ।
जामा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कमीज;
उदाहरण
. जामा पहिन ल।
Noun, Masculine
- shirt.
जामा के मगही अर्थ
संज्ञा
- पहनावा, पहनने का वस्त्र; दूल्हे का एक विशेष प्रकार का पहनावा, जोड़ा जामा
जामा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सिऊल पहिरन
Noun
- robe, spl of Mohammedan/Europeon style.
जामा के मालवी अर्थ
- वागे, पोशाख।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा