jaambavaan meaning in hindi

जांबवान्

  • स्रोत - संस्कृत

जांबवान् के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुग्रीव के मंत्री का नाम जो ब्रह्मा का पुत्र माना जाता है

    विशेष
    . इनके विषय में यह प्रसिद्ध है कि यह रीछ थे । रावण के साथ युद्ध करने में त्रेता युग में इन्होंने रामचंद्र को बहुत सहायता दी थी । भागवत में लिखा है कि द्वापर युग में इसी की कन्या जांबवती के साथ श्रीकृष्ण ने विवाह किया था । यह भी कहा जाता है कि सतयुग में इन्होंने वामन भगवान् की परिक्रमा की थी । इस कथा का उल्लेख रामचरितमानस (किष्किंधा कांड, दोहा २८) में भी है; यथा—बलि बाँधत प्रभु बाढ़ेउ सो तनु बरनि न जाय । उभय घरी महँ दीन्हीं सात प्रदच्छिन धाय ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा