jaamitra meaning in hindi

जामित्र

  • स्रोत - संस्कृत

जामित्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्योतिष का एक योग जिसमें विवाह आदि शुभ कर्म दूषित होते हैं

    विशेष
    . शुभ कर्म का जो काल हो, उसके नक्षत्र की राशि से सातवीं राशि पर यदि सूर्य, शनि या मंगल हो, तब जामित्रवेध होता है। किसी-किसी के मत से सप्तम स्थान में पापग्रह होने से ही जामित्रवेध होता है। किंतु यदि चंद्रमा अपने मूल त्रिकोण या क्षेत्र में हो अथवा पूर्ण चंद्र हो या पूर्ण चंद्र अपने या शुभ ग्रह के क्षेत्र में हो तो जामित्रवेध का दोष नहीं रह जाता।

  • जन्म कुंडली में लग्न से सातवां स्थान जिसका विचार विवाह के समय इस दृष्टि से होता है कि भावी जाया या पत्नी से कितना और कैसा सुख-दुःख मिलेगा, विवाहादि शुभ कर्म के काल के लग्न से सातवाँ स्थान

जामित्र के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा