jaamun meaning in hindi
जामुन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गरम देशों में होनेवाला एक सदाबहार पेड़ , जाम , जंबू
विशेष
. यह वृक्ष भारतवर्ष से लेकर बरमा तक होता है और दक्षिण अमेरिका आदि में भी पाया जाता है । यह नदियों के किनारे कहीं कहीं आपसे आप उगता है, पर प्रायः फलों के लिये बस्ती के पास लगाया जाता है । इसकी लकड़ी का छिलका सफेद होता है और पत्तियाँ आठ दस अंगुल लंबी और तीन चार अंगुल चौड़ी तथा बहुत चिकनी, मोटे दल की और चमकीली होती है । बैसाख जेठ में इसमें मंजरी लगती है जिसके झड़ जाने पर गुच्छों में सरसों के बराबर फल दिखाई पडते हैं जो बढ़ने पर दो तीन अंगुल लंबे बेर के आकार के होते हैं । बरसात लगते ही ये फल पकने लगते हैं और पकने पर पहले बैंगनी रंग के और फिर खूब काले हो जाते हैं । ये फल कालेपन के लिये प्रसिद्द हैं । लोग 'जामुन सा काला' प्रायः बोलते हैं । फलों का स्वाद कसैलापन लिए मीठा होता है । फल में एक कड़ी गुठली होती है । इसकी लकड़ी पानी में सड़ती नहीं और मकानों में लगाने तथा खेती के सामान बनाने के काम में आती है । इसका पका फल खाया जाता है । फलों के रस का सिरका भी बनता है जो तिल्ली, यकृत् रोग आदि की दवा है । गोआ में इससे एक प्रकार की शराब भी बनती है । इसकी गुठली बहुमूत्र के रोगी के लिये अत्यंत उपकारी है । बौद्ध लोग जामुन के पेड़ को पवित्र मानते हैं । वैद्यक में जामुन का फल ग्राही, रूखा तथा कफ, पित्त और दाह को दूर करनेवाला माना जाता है । -
एक सदाबहार पेड़ जिसके फल बैंगनी या काले होते हैं
उदाहरण
. उसके बगीचे में पाँच जामुन हैं । -
एक सदाबहार वृक्ष का फल जो बैंगनी या काले रंग का होता है
उदाहरण
. वह जामुन खा रहा है । . मधुमेह के रोगियों को जामुन खाना चाहिए । - उक्त वृक्ष पर लगने वाला एक प्रकार का खट्टा-मीठा तथा गुठलीदार फल; जंबूफल
- जामुन का वृक्ष
- उक्त वृक्ष पर लगने वाला एक प्रकार का खट्टा-मीठा तथा गुठलीदार फल, जंबूफल, जो खाने और सिरका बनाने के काम आता है
जामुन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजामुन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजामुन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजामुन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- jambo, a black plum (the tree and its fruit)
जामुन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फल बेर के समान थोड़ बैगनी रंग के खटमीठे फल होते हैं
जामुन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक खट्टा-मिट्ठा फल और उसका पेड़ जो पकने पर काला हो जाता है
जामुन के गढ़वाली अर्थ
जामण, जामन
- जमूण, खट
- दूध को जमाने वाला पदार्थ |
- rennet, matter used as coagulant.
जामुन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जामुन का वृक्ष, जामुन का फल (पु.)
जामुन के ब्रज अर्थ
जंबु, जामू
पुल्लिंग
- जामुन का वृक्ष और फल
जामुन के मैथिली अर्थ
- जम्बू एक फल
- black plum; Syzyginum jambolanum.
जामुन के मालवी अर्थ
जामुण, जाम्बू
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध फल, जामुन, एक सदाबाहर पेड़ जिसके फल बैंगनी या काले होते हैं।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा