jaa.nghil meaning in hindi

जाँघिल

जाँघिल के अर्थ : हिंदी , मगही

जाँघिल के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बैल जिसका पिछला पैर चलने में लच खाता हो

संज्ञा, विशेषण

  • जिसका पैर चलने में लचक खाता हो, जिसका पैर चलने में लचकता हो

    उदाहरण
    . किसान जाँघिल बैल को सानी-पानी दे रहा है ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाकी रंग कि एक चिड़िया

    विशेष
    . इसकी गरदन लंबी होती है । इसका मांस स्वादिष्ट होता है और उसी के लिये इसका शिकार किया जाता है ।

  • प्रायः एक बालिश्त लंबी एक प्रकार की छोटी चिड़िया

    विशेष
    . इसकी छाती और पीठ सफेद, पर काले, चोंच और सिर पीला, पैर खाकी और दुम गुलाबी रंग की होती है ।

जाँघिल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

जाँघिल के मगही अर्थ

जांघिल

अरबी ; संज्ञा

  • बड़े आकार का, लंबे पैरों वाला क्रौंच जाति का भ्रमणशील पक्षी जो वर्षा में आता है और शरत में वापस लौट जाता है, कठजांघिल, क्रौंच पक्षी

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा