jaa.nghil meaning in hindi

जाँघिल

जाँघिल के अर्थ :

जाँघिल के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बैल जिसका पिछला पैर चलने में लच खाता हो

संज्ञा, विशेषण

  • जिसका पैर चलने में लचक खाता हो, जिसका पैर चलने में लचकता हो

    उदाहरण
    . किसान जाँघिल बैल को सानी-पानी दे रहा है ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाकी रंग कि एक चिड़िया

    विशेष
    . इसकी गरदन लंबी होती है । इसका मांस स्वादिष्ट होता है और उसी के लिये इसका शिकार किया जाता है ।

  • प्रायः एक बालिश्त लंबी एक प्रकार की छोटी चिड़िया

    विशेष
    . इसकी छाती और पीठ सफेद, पर काले, चोंच और सिर पीला, पैर खाकी और दुम गुलाबी रंग की होती है ।

जाँघिल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

जाँघिल के मगही अर्थ

जांघिल

अरबी ; संज्ञा

  • बड़े आकार का, लंबे पैरों वाला क्रौंच जाति का भ्रमणशील पक्षी जो वर्षा में आता है और शरत में वापस लौट जाता है, कठजांघिल, क्रौंच पक्षी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा