jaap meaning in braj
जाप के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- इष्ट देवता के नाम मंत्रादि का बार-बार उच्चारण , जप
- वह जाप जो मन ही मन सदा जपा जाय, चौबीस घंटे में २१६०० श्वास नासिका रन्ध्रों से बाहर आती-जाती है, यह 'ह' से बाहर आती है और 'स' से भीतर जाती है इस प्रकार शरीर के भीतर बैठा हुआ प्राणी (जीव) प्रत्येक श्वास-प्रश्वास में 'हंसः' मन्त्र को जपा करता है यदि प्रत्
जाप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see जप
जाप के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी मंत्र या स्तोत्र आदि का बार बार मन में उच्चारण, मंत्र की विधिपूर्वक आवृति, ड॰— अनमिल आखर अर्थ न जापू, प्रगट प्रभाव महेश प्रतापू, — तुलसी (शब्द॰)
- भगवान् क् नाम का बार बार स्मरण और उच्चारण
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मंत्र या नाम आदि जपने की माला
उदाहरण
. बिरह अभूत जटा बैरानी । छाला काँव आप कंठ माला ।
जाप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजाप के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मन्त्र की विधिपूर्वक, आवृत्ति, जपने की माला
जाप के अवधी अर्थ
संज्ञा
- मंत्र का पाठ करब, जाप होब
जाप के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- जप
जाप के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे. जप,
जाप के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मंत्र, स्तोत्र, देवी-देवता का नाम आदि की बार-बार मौन या मुखर आवृत्ति, जप
जाप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा