jaaT meaning in maithili
जाट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक जाति
Noun
- a caste.
जाट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a sub-caste of the Hindu community mostly inhabiting western Uttar Pradesh, the Punjab, Rajasthan and Haryana States of the Indian Union
जाट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भारतवर्ष की एक प्रसिद्ध जाति जो समस्त पंजाब, सिंध, राजपूताने और उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में फैली हुई है, भारतवर्ष की एक जाति
विशेष
. इस जाति के लोग संख्या में बहुत अधिक हैं और भिन्न भिन्न प्रदेश में भिन्न भिन्न नामों से प्रसिद्ध हैं । इस जाति के अधिकांश आचार व्यवहार आदि राजपूतों से मिलते जुलते होते हैं । कहीं कहीं ये लोग अपने को राजपूतों के अंतर्गत भी बतलाते हैं । राजपूतों के ३६ वंशों में जाटों का भी नाम आया है । कुछ देशों में जाटों और राजपूतों का बिवाह संबंध भी होता है । पर कहीं कहीं के जाटों में विधवा विवाह और सगाई की प्रथा भी प्रचलित है । जाटों की उत्पत्ति के संबंध में अनेक कथाएँ प्रसिद्ध हैं । कोई कहता है कि इनकी उत्पत्ति शिव की जटा से हुई; और कोई जाटों को यदुवंशी और जाट शब्द को यदु या यादव से संबंद्ध बतलाता है । अधिकांश जाट खेती बारी से ही अपना निर्वाह करते हैं । पंजाब, अफगानिस्तान और बलूचिस्तान में बहुत से मुसलमान जाट भी हैं । - एक प्रकार का रंगीन या चलता गाना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'जाठ'
जाट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजाट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति
जाट के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पश्चिम की एक जाति के लोग
जाट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि में बसने वाली एक हिन्दू जाति. 2. इस जाति का व्यक्ति
जाट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब राजपूताना की जाट जाति का व्यक्ति
जाट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्षत्रियों की एक जाति विशेष, कठोर स्वभाव व साधारण बुद्धि के लोग, जट्ट, उजड्ड
Noun, Masculine
- a particular caste among Kshatriyas, a warior caste, people of rough behaviour.
जाट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यष्टि अथवा यादव एवं प्रसिद्ध जाति
जाट के मालवी अर्थ
संज्ञा
- एक क्षत्रिय जाति।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा