TaaT meaning in english
टाट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a sack cloth
- floor-mat
टाट के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- सन या पटुए की रस्सियों का बना हुआ मोटा खुरदुरा कपड़ा जो बिछाने, परदा डालने आदि के काम में आता है
- बिरादरी , कुल , जैसे,—वे दूसेरे टाट के हैं
-
साहूकार के बैठने का बिछावन , महाजन की गद्दी
विशेष
. पहले यह रिति थी कि जब कोई महाजन दिवाला बोलता था, तब वह अपनी कोठी या दूकान पर का टाट और गद्दी उलटकर रख देता था जिससे व्यवहार करनेवाले लौट जाते थे । -
सन या पटुए की डोरियों का बना हुआ मोटा कपड़ा जिससे बोरे, पर्दे, बिछावन आदि बनते हैं
उदाहरण
. आजकल टाट की बोरियों के बदले प्लास्टिक रेशों से बनी बोरियाँ अधिक प्रचलित हैं । -
सन या पटुए की डोरियों से बनी बिछाने की वस्तु
उदाहरण
. हम लोग पाठशाला में टाट पर बैठकर पढ़ते थे । - सन या पटसन का बना हुआ मोटा कपड़ा जिससे बोरे, परदे या बिछावन आदि बनते हैं
- पुराने समय में एक ही बिरादरी के वे लोग जो पंचायत में एक साथ एक बिछावन पर बैठते थे
- उक्त आधार पर कोई बिरादरी या जाति
- पुरानी महाजनी बोलचाल में एक हजार रुपए की राशि जो टाट की एक थैली में आती थी
- सन या पटसन का बना हुआ मोटा कपड़ा जिससे बोरे, परदे या बिछावन आदि बनते हैं
- पुराने समय में एक ही बिरादरी के वे लोग जो पंचायत में एक साथ एक बिछावन पर बैठते थे
- उक्त आधार पर कोई बिरादरी या जाति
- पुरानी महाजनी बोलचाल में एक हजार रुपए की राशि जो टाट की एक थैली में आती थी
- एक ही बिरादरी के वे सब लोग जो मध्ययुग में पंचायतों आदि के समय एक ही टाट पर बैठा करते थे
- पटुए, सन आदि की डोरियों से बुनकर तैयार की हुई मोटे कपड़े की तरह की वह रचना जो प्रायः बिछाने, परदों आदि के रूप में टाँगने और बाहर भेजा जानेवाला माल बाँधने आदि के काम आती है, पद-टाट में मूंज का बखिया एक भद्दी चीज की सजावट में लगी हुई दूसरी भद्दी चीज, टाट में पाट का बखिया एक भद्दी चीज की सजावट में लगी हुई दूसरी बढ़िया चीज
अंग्रेज़ी ; विशेषण
- कसा हुआ , —(लश॰)
टाट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएटाट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएटाट से संबंधित मुहावरे
टाट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सन या पटुओ का बना हुआ मोआ कपडा, बिरादरी, साहूकार के बैठने की गद्दी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टटिया
टाट के अवधी अर्थ
संज्ञा
- टाट
टाट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बिछाने या परदे के काम आने वाला सन या पटसन का मोटा कपड़ा
टाट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बिछाने या पर्दे के काम आने वाला सन या पटसन का 'टाट पट्टि'-टाट- पट्टी, टाटरि-अंग पर पहना जाने वाला फटा-पुराना कपड़ा
उदाहरण
. आंगड़ी फाटी, त टाटरी रै गेछ - अंगरखा फटा, वह ट्टटर रह गया
टाट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- टांगों के बीच का खाली स्थान; बैठने की चटाई
- टांगों के बीच में से होकर निकलना
Noun, Masculine
-
space between two legs, amat.
उदाहरण
. टाट छिरनु
टाट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बिछाने या परदों के काम आने वाले सन सा पटसन का मोटा कपड़ा, जूट या सन की सुतली की बिछाल,
टाट के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- सनका मोटा कपड़ा
टाट के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- पटसन या जूट के रेशे का कपड़ा, चट; बिरादरी, जातीय पंचायत; महाजन की गद्दी; लदनी घोड़ा या बैल की पीठ पर का गद्दा, टाट-पलानन
टाट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- खढ़ ओ बाँससँ बनाओल फलक जे परदा/बेढ़ हेतु लगाओल जाइछ
Noun
- flat structure made of straw and sticks, wattle work, wicker frame, straw fence/wall.
टाट के मालवी अर्थ
- खल्वाट, जिसके बाल झड़ गये हों।
अन्य भारतीय भाषाओं में टाट के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
टाट - ਟਾਟ
गुजराती अर्थ :
शणियुं - શણિયું
शणनी दोरीओनां वणाटनुं जाडुं - શણની દોરીઓનાં વણાટનું જાડું
उर्दू अर्थ :
टाट - ٹاٹ
कोंकणी अर्थ :
साग
साकाटो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा