जबानी

जबानी के अर्थ :

जबानी के मालवी अर्थ

विशेषण

  • मौखिक, कण्ठगत, जबानी जमा-खर्च, वह बात जो मौखिक हो पर लिखित न हो, बातों की लफ्फाजी, मौखिक बात- जिसका कोई महत्त्व न हो।

जबानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • oral, verbal
  • unwritten

जबानी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • जो केवल जबान से कहा जाया, पर कार्य अथवा और किसी रूप में परिणत न किया जाय, मौखिक, जैसे, जबानी जमाखर्च, जबानी संदेसा

जबानी के अवधी अर्थ

विशेषण

  • मौखिक;...की-जबान, अमुक के मुख से

जबानी के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • जो केवल जबान से कहा गया हो, मौखिक, अलिखित. 2. ऊपरी दिखाऊ

जबानी के गढ़वाली अर्थ

  • मौखिक; जबान संबंधी

  • oral, unwritten; pertaining to tongue.

जबानी के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • मौखिक जो कहा तो गया हो पर लिखित न हो, अलिखित

जबानी के ब्रज अर्थ

जबाँई, जुबाँई, जुबानी

विशेषण

  • मौखिक

जबानी के मगही अर्थ

विशेषण

  • मौखिक, कंठस्थ, जो कहा जाय पर किया न जाए, जिसका कोई लिखित दस्तावेज आदि न हो, यथा: जबानी रेहन

जबानी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • यौवन
  • जुबानी, मौखिक

संज्ञा

  • यव-सङ्क्रान्ति

Noun

  • young age, youth fulness.
  • oral.

Noun

  • Ceremony of spring harvest. cf सतुआइन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा