ja.Diyaa meaning in magahi
जड़िया के मगही अर्थ
संज्ञा
- जड़ मूल, सोरी; जड़ी बूटी; जड़ना, नग आदि जड़ने वाला कारीगर
जड़िया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a setter (of jewels etc.)
- an expert in insetting
जड़िया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नगों के जड़ने का काम करनेवाला पुरुष, वह जो नग जड़ने का काम करता हो, कुंदनसाज
उदाहरण
. हकनाहक पकरे सकल जड़िया कोठीवाल । अर्ध॰, पृ॰ ४३ । २ - सोनारों की एक जाति या वर्ग जो गहने में नग जड़ने का काम करती है
जड़िया के अंगिका अर्थ
जड़िया
संज्ञा, पुल्लिंग
- आभूषणों में नगीने जड़ने वाला
जड़िया के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जड़ों की सींगों वाला मृग, मृग की जाति विशेष का पशु, बारहसिंगा
जड़िया के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक तिलहन, सरसों
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मूली की प्रजाति का एक पौधा जिसकी पतियों की सब्जी बनती है
Noun, Masculine
- a kind of oil seed, mustard.
Noun, Feminine
- a species of radish.
जड़िया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नग जड़ने का काम करने वाला, सुनारों की एक जाति, जरिया, नगों को आभूषणों में बैठाने का काम करने वाले
जड़िया के ब्रज अर्थ
जड़िया, जरिया
पुल्लिंग
- वह व्यक्ति, जो आभूषणों पर नगीने आदि जड़ने का काम करता हो, सुनार
जड़िया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा