जगाती

जगाती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जगाती के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जगात वसूल करने वाला भक्त, जगाती, पुजारी

Noun, Masculine

  • the devotee who realises the tax.

जगाती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महसुल या कर लगानेवाला कर्मचारी, वह जो कर वसूल करे

    उदाहरण
    . घर के लोग जगाती लागे छीन लेंय करधनिया ।

  • कर उगाहने का काम या भाव

जगाती के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • वे लोग जो राजदरबारों की ओर से कर (जकात) वसूल करते थे,

जगाती के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कर लेने वाला

    उदाहरण
    . व्यभिचारी ज्वारी मतवारो, सुकवि जगाती दूत विचारो ।

जगाती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा