जहाँ

जहाँ के अर्थ :

जहाँ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाह स्थानमे, बतए
  • जखनहि

Noun

  • where.
  • as soon as

जहाँ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • an allomorph of 'जहान' (see) used as the first member in several compound words

जहाँ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; क्रिया-विशेषण

  • स्थान— सूचक एक शब्द , जिस स्थान पर , जिस जगह

    उदाहरण
    . धन्य सो देस जहाँ सुरसरी । धन्य नारि पतिब्रत अनुसरी ।

  • सब जगह , सब स्थानों पर

    उदाहरण
    . रहा एक दिन अवधि कर अति आरत पुर लोग । जहँ तहँ सोचहिं नारि नर कृश तनु राम वियोग ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह लोक जिसमें हम प्राणी रहते हैं , संसार, दुनिया, लोक, खंड, पृथ्वी, स्थान, जहान का लघुरूप, विश्व

    विशेष
    . इस रूप में इस शब्द का व्यवहार केवल कविता या बौगिक शब्दों में होता है । जैसे,—(क) जहाँ में जहाँ तक जगह पाइए । इमारत बनाते चले जाइए । (ख) जहाँगीरी । जहाँपनाह ।

जहाँ से संबंधित मुहावरे

जहाँ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जहाँ जिस स्थान पर

जहाँ के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • जहाँ

जहाँ के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग, अव्यय

  • जहान का समास रूप में व्यवहृत
  • जिस जगह, जिस स्थान पर

जहाँ के ब्रज अर्थ

  • जहाँ , जिस जगह

अन्य भारतीय भाषाओं में जहाँ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जित्थे - ਜਿੱਥੇ

गुजराती अर्थ :

ज्यां - જ્યાં

उर्दू अर्थ :

जहाँ - جہاں

कोंकणी अर्थ :

ज्या

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा