jahaa.ngiirii meaning in bhojpuri

जहाँगीरी

जहाँगीरी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

जहाँगीरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आभूषण, जो हाथ में पहना जाता है;

    उदाहरण
    . जहाँगीरी सोना के हवे।

Noun, Feminine

  • a hand ornament.

जहाँगीरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ में पहनने का एक प्रकार का जड़ाऊ गहना

    विशेष
    . यह कई प्रकार का होता है । साधारणतः हाथ में पहनने की सीने की वे पटरियाँ जहाँगीरी कहलाती हैं, जिनपर नग जड़े होते हैं । कहीं कहीं पटरियों में कोढे भी जड़े होते है जिनमें बहुत छोटे छोटे घुँघुरुओँ के फूल के आकार के गुच्छे पिरो दिए जाते ह��ं । इन पटरियों को भी जहाँगीरी कहते है ।

  • हाथ में पहनने की लाख की एक प्रकार की चूड़ि

जहाँगीरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा