जिहाजी

जिहाजी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

जिहाजी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तलवार विशेष

    उदाहरण
    . जगजगी जिहाजी मंजुल माजी ।

जिहाजी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • naval, nautical

जिहाजी के हिंदी अर्थ

जहाज़ी

विशेषण

  • जहाज़ से संबंध रखने वाला, जहाज़ संबंधी या जहाज़ का

    उदाहरण
    . जहाज़ी कौवा घूम फिर कर फिर जहाज़ पर ही आता है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज़ का कर्मचारी, ख़लासी, लश्करी

    उदाहरण
    . जहाज़ी ने यात्री की मदद की ।

  • जहाज़ पर यात्रा करने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . जहाज़ी जहाज़ के ऊपर खड़े होकर अथाह समुद्र को निहार रहा था ।

  • पुराने ढंग की एक प्रकार की तलवार

    उदाहरण
    . इस संग्रहालय में जहाज़ी भी है ।

जिहाजी के मैथिली अर्थ

जहाजी

विशेषण

  • जहाज़ पर लाद विदेशसँ आनल गेल, चलानी, आयातित: विशेषतः सुपारीक पाक प्रकार

Adjective

  • imported on ship; spl a variety of betel nut.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा