jahnu meaning in hindi

जह्नु

जह्नु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जह्नु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु
  • एक राजर्षि का नाम

    विशेष
    . (१) पुराणों के अनुसार जब भगीरथ गंगा को लेकर आ रहे थे, तब जह्नु ऋषि मार्ग में यज्ञ कर रहे थे । गंगा के कारण यज्ञ में विघ्न होने के भय से इन्होंने उनको पी लिया था । भगीरथ जो के बहुत प्रार्थना करने पर इन्होंने फिर गंगा को कान से निकाल दिया था । तभी सें गंगा का नाम जह्नसुता, जाह्नवी आदि पड़ा ।(२) इस शब्द के साथ कन्या, सुता, तनया आदि पुत्रीवाचक शब्द लगाने से गंगा का अर्थ होता है ।

जह्नु के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

जह्नु के ब्रज अर्थ

  • चंद्रवंशी राजा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा