jail meaning in maithili
जेल के मैथिली अर्थ
- देखिए : जहल
जेल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a prison, jail/gaol
जेल के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कारागार , बंदीगृह
- वह स्थान जहाँ राज्य द्वारा दंडित अपराधी आदि कुछ निश्चित समय के लिये रखे जाते हैं , कारगार , बंदी गृह
-
वह स्थान जिसमें दंड पाए हुए अपराधियों को बंद करके रखा जाता है
उदाहरण
. चोरी के अपराध में उसे जेल की हवा खानी पड़ी । - राजनियम के अनुसार दिया गया वह दंड जिसमें दंडित व्यक्ति को बंद स्थान में रखते हैं
- कैदख़ाना; कारागार; बंदीगृह; ऐसी जगह जहाँ किसी को बंधक बना कर रखा जाए
- ऐसा स्थान जहाँ कोई बँधा हुआ-सा महसूस करे
- वह घिरा हुआ स्थान जिसमें राज्य द्वारा दंडित अपराधी कुछ समय तक दंड भोगने के लिए बंद करके रखे जाते हैं
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
जंजाल, हैरानी या परेशानी का काम
उदाहरण
. खेलत खेल सहेलिन में पर खेल नवेली को जेल सों लागै ।
जेल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजेल से संबंधित मुहावरे
जेल के अवधी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कैदखाना
- देखिए : जेहलि
जेल के कन्नौजी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कैदखाना, बंदी गृह
- बंधन, जंजाल
जेल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कैद, सजा, बंदीगृह, कैद में रखने की जगह अथवा इस सजा की अवधि
- उसको सजा हो गई
Noun, Feminine
-
jail, prison, imprisonment, duration of imprisonment.
उदाहरण
. वे तै जेल वेगि
जेल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कारागार, बन्दीगृह, जंजाल, परेशानी
जेल के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- बंदीगृह , कैदखाना
जेल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बंदीगृह, जेलखाना, हवालात।
अन्य भारतीय भाषाओं में जेल के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
जेल - ਜੇਲ
गुजराती अर्थ :
जेल - જેલ
केदखानुं - કેદખાનું
उर्दू अर्थ :
जेल - جیل
जेलख़ाना - جیل خانہ
कोंकणी अर्थ :
बंदखण
जेल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा