जलकर

जलकर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जलकर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जलीय आयस्त्रोत, जेना पोखरि

Noun

  • source of income from reserv.

जलकर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • water-tax
  • out of jealousy, inspired by jealousy

जलकर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पदार्थ जो जलाशयों आदि में हो और जिस पर जमींदार की ओर से कर लगाया जाय

    उदाहरण
    . मछली, सिंघाड़ा, कवलगट्टा आदि।

  • वह द्रव्य या कर जो नगरों में पानी देने के बदले में नगरपालिकाएँ वसूल करती हैं, पानी का कर
  • वह कर जो किसानों से नहर या नलकूप आदि से सिंचाई के लिए जल देने के बदले लिया जाता है

जलकर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जलकर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाल बाड़ा जल से होनेवाली आय पर कर

जलकर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पानीवाला भाग (गाँव का)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा