जल्लाद

जल्लाद के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

जल्लाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a slaughterer
  • butcher

Adjective

  • cruel or merciless (person)

जल्लाद के हिंदी अर्थ

जलाद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसका काम ऐसे पुरुषों के प्राण लेना हो, जिन्हें प्राणदंड की आज्ञा ही चुकी हो, घातक, बधुआ

    उदाहरण
    . हो मन राम नाम को गाहक । चौरासी लख जिया जोनि लख भटकत फिरत अनाहक । फरि हियाव सौ सौ जलाद यह हरि के पुर लै जाहि । घाट बाट कहुँ अटक होय नहिं सब कोउ देहि निबाहि ।

  • क्रूर व्यक्ति
  • कानून व्यवस्था से मृत्युदंड पाए अपराधी को फाँसी देने वाला व्यक्ति
  • किसी को निर्दयता से मारने वाला व्यक्ति; वधिक; हत्यारा
  • मध्यकाल में अपराधियों का सिर काटने वाला कर्मचारी
  • वह जो प्राणदंड पानेवालों का वध करता हो

    उदाहरण
    . जल्लाद ने मृत्युदंड की सजा पाये व्यक्ति को फाँसी पर झूला दिया ।

  • वह व्यक्ति जिसके मन में दया न हो
  • मुस्लिम शासन-काल में, राज्य द्वारा नियुक्त वह कर्मचारी जो दंडित अपराधी का किसी तेज धारवाले अस्त्र से | था
  • लाक्षणिक अर्थ में, बहुत बड़ा कर तथा निर्दय (व्यक्ति)

विशेषण

  • कूर, निर्दय, बेरहम

जल्लाद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जल्लाद के अवधी अर्थ

विशेषण

  • निर्दय, सख्त

जल्लाद के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्यायालय से दंडित जन को फाँसी चढ़ाने वाला, वधिक

जल्लाद के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपराधियों को शासन की ओर से मौत के घाट उतारने वाला व्यक्ति, फांसी देने वाला श्रमिक

जल्लाद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राणदण्ड की सजा पाए हुए अपराधियों को फांसी पर चढ़ाने वाला पुरूष, क्रूर व्यक्ति

विशेषण

  • निर्दयी, क्रूर

Noun, Masculine

  • an executioner.

Adjective

  • cruel, harsh,merciless.

जल्लाद के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • क्रूर, निर्दयी, दुष्ट,

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फाँसी पर चढ़ाने वाला

जल्लाद के ब्रज अर्थ

जलाद, जलादि

पुल्लिंग

  • राजाज्ञा से मृत्युदंड पाने वाले की हत्या करने वाला बधिक

जल्लाद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चाण्डाल, वधिक

Noun

  • hangman, executioner.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा