जलोदर

जलोदर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जलोदर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dropsy, ascites

जलोदर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रोग जिसमें नाभि के पास पेट की त्वचा के नीचे की तह में पानी एकत्र हो जाता है

    विशेष
    . इस रोग में पानी इकट्ठा होने से पेट फूल जाता है और आगे की ओर निकल पड़ता है। वैद्यों का मत है कि घृतादि पान करने और वस्ति कर्म, रेचन और वमन के पश्चात् चटपट ठंढे जल से स्नान करने से शरीर की जलवाहिनी नसें दूषित हो जाती हैं और पानी उतर आता है। इसमें रोगी के पेट में शब्द होता है और उसका शरीर काँपने लगता है।

जलोदर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रोग जिसमें पेट की त्वचा के नीचे पानी इकट्ठा हो जाता है

जलोदर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेट में पानी भरने का एक रोग

जलोदर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की बीमारी जिसमें पेट के भीतर पानी भर जाता है तथा पेट फूल जाता है

    उदाहरण
    . जलोदर में पेट ढेर बहरी फेंक देला।

Noun, Masculine

  • dropsy

जलोदर के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेट में जल भरकर फूल जाने का एक घातक रोग

जलोदर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेट में पानी भर जाने का रोग

Noun, Masculine

  • dropsy

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा