जलूस

जलूस के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

जलूस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत से लोगों का इकट्ठा होकर कहीं जाना या नगर भ्रमण

जलूस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a procession

जलूस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत से लोंगों का किसी उत्सव के उपलक्ष में सज धजकर, विशेषतः किसी सवारी के साथ किसी विशिष्ट स्थान पर जाने या नगर की परिक्रमा करने के लिये चलना, क्रि॰ प्र॰—निकलना, —निकालना
  • जलसा, धूमधाम

    उदाहरण
    . जोबन जलूस फूस लाये लों नसाय कहा पाप समुदाय मान मातो सान धरि कै ।

जलूस के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • जुलूस

जलूस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोभायात्रा, चल समारोह

जलूस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'जुलूस'

    उदाहरण
    . भूषन जवाहिर जलूस जरबाफ जाल ।

जलूस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धरोहि, समान उद्देश्यसँ सामूहिक प्रयाण

Noun

  • Procession.

जलूस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा