jalvaikrit meaning in hindi
जलवैकृत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
जलाशयों या नदियों में आकस्मिक विकार अथवा ऐसी अद्भुत बातों का दिखाई पड़ना जो भावी दैवी उत्पात आदि की सूचक होती हैं, एक अशुभ योग
विशेष
. बृहत् संहिता के अनुसार नगर के पास से नदी का सरक जाना, तालाबों का अचानक एकबारगी सूख जाना, नदी के पानी में तेल, रक्त, मांस आदि बहना, जल का अकारण मैला हो जाना, कुएँ में धुआँ, ज्वाला आदि देख पड़ना, उसके पानी का खौलने लगना या उसमें से रोने, गाने, गर्जने आदि के शब्दों का सुनाई पड़ना, जल के गंध, रस आदि का अचानक बदल जाना, जलाशय के पानी का बिगड़ जाना इत्यादि इस योग में होते हैं। यह अशुभ माना गया है और इसकी शांति का कुछ विधान भी उसमें दिया गया है।
जलवैकृत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा