jamaadaar meaning in english
जमादार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a jamadar, head of a group
- sweeper
जमादार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कई सिपाहियों या पहरेदारों आदि का प्रधान, वह जिसकी अधीनता मे कुछ सिपाही, पहरेदार या कुली आदि हों
- पुलिस का वह बड़ा सिपाही जिसकी अधीनता में कई और साधारण सिपाही होते हैं, हेड कांस्टेबल
- कोई सिपाही या पहरेदार
- नगरपालिका का वह कर्मचारी जो भंगियों के काम का निरीक्षण करता है
जमादार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजमादार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पुलीस आदि विभागों में एक छोटा पद; फ़ा जमअ+दार (एकत्र करने वाला)
जमादार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिपाहियों आदि का मुखिया. 2. सफाई कर्मियों की निगरानी करने वाला कर्मचारी
- सिपाहियों आदि का मुखिया
जमादार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सफाई कर्मचारी, सफाई कर्मचारियों का मुखिया
Noun, Masculine
- sweeper, head of sweepers.
जमादार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिपाहियों या पहरेदारों आदि का प्रधान, मेहतर
जमादार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सिपाही दलक मुखिआ
Noun
- head constable.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा