जंभाई

जंभाई के अर्थ :

जंभाई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उबासी

जंभाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • yawning, a yawn

जंभाई के हिंदी अर्थ

जँभाई

संज्ञा

  • निद्रा या आलस्य के कारण मुँह के खुलने की एक स्वाभाविक क्रिया

जंभाई के कन्नौजी अर्थ

जँभाई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जम्हाई

जंभाई के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • जम्हाई लेना, उबासी लेना

    उदाहरण
    . स्वेद कंप रोमांच फुर, अनुपात जंभात । . स्वेद कंप रोमांच फुर, अनुपात जंभात । . स्वेद कंप रोमांच फुर, अनुपात जंभात । . स्वेद कंप रोमांच फुर, अनुपात जंभात ।


स्त्रीलिंग

  • उबासी, जम्हाई

    उदाहरण
    . उ० उर आए रति पिय सोच जंभाई कंपनो ।

जंभाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • उबासी, नींद, थकावट आदि में पूरा मुँह खोलकर साँस खींचने और छोड़ने की क्रिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा