jambiirii meaning in hindi

जंबीरी

  • स्रोत - संस्कृत

जंबीरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का खट्टा नीबू , विशेष—इसका फल कागदी नीबू से बड़ा होता है , इसके फल के ऊपर का छिलका मोटा और उभड़े महीन महीन दानों के कारण खुरदुरा होता है , कच्चा फल श्यामता लिए गहरा हरा होंता है, पर पकने पर पीला हो जाता है , इसका पेड़ बड़ा और कँटीला होता है , बसंत ऋतु में इसमें फूल लगते है और बरसात में फल दिखाई पड़ते है जो कार्तिक के उपरांत खाने योग्य होते हैं , फल इसमें बहुत आते है और बहुत दिनों तक रहते है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा