janaa meaning in bagheli
जना के बघेली अर्थ
अव्यय
- संदिग्ध अवस्था, शायद, संभवतः, लगता है
जना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- by birth
Adjective
- produced
- procreated
जना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उत्पात्ति , पैदाइश
-
महिष्मती के राजा नीलध्वज की स्त्री का नाम , जैमिनी
विशेष
. भारत के अनुसार पांडवों के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को पकड़नेवाला प्रवीर इसी के गर्भ से उत्पन्न हुआ था । उस घोड़े के लिये प्रवीर और पाँडवों में जो युद्ध हुआ था । उसमें इसने (जैमिनी ने) अपने पुत्र को बहुत सहायता और उत्तेजना दी थी । जब युद्ध में प्रवीर मारा गया तब यह स्वयं युद्ध करने लगी । श्रीकृष्ण को इससे पांडवों की रक्षा करने में बहुत कठिनता हुई थी । - मनुष्य जाति या समूह में से कोई एक
- उत्पत्ति
विशेषण
- उत्पन्न किया हुआ, जन्माया हुआ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
उत्पन्न करवेवाला पिता
उदाहरण
. एकै जनी जना संसारा । कौन ज्ञान से भयउ न्यारा । - मनुष्य
जना के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जन, लोगों की संख्या का सूचक
जना के गढ़वाली अर्थ
जने
संज्ञा, पुल्लिंग
- बहुत से लोग
Noun, Masculine
- many persons.
जना के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- प्रसव कराना
- अवगत कराना, बताना
जना के मगही अर्थ
संज्ञा
- जन, मजदूरा; व्यक्ति, आदमी; जिसे जन्म दिया गया हो, पुत्र
जना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा