janaazaa meaning in hindi

जनाज़ा

जनाज़ा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

जनाज़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शव, लाश
  • शवयात्रा
  • काठ, बाँस आदि का ढाँचा या तख़्ता जिस पर शव रखकर क़ब्रिस्तान तक ले जाते हैं

    उदाहरण
    . जैसे ही उसका जनाज़ा उठा सब रो पड़े।

  • वह संदूक़ जिसमें लाश रखकर गाड़ी जाती है, ताबूत

    उदाहरण
    . आदमी लाख धनी हो पर मरणोपरांत उसे जनाज़ा ही भेंट किया जाता है।

जनाज़ा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

जनाज़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the corpse wrapped in a coffin-cloth
  • bier (With the corpse laid on it)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा