janmaashTamii meaning in english
जन्माष्टमी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the eighth day of the dark half of the month of भादों when Lord Krinhṉā is supposed to have been born
- Shri Krishna's birthday celebration and festival
जन्माष्टमी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कृष्ण के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला एक त्योहार, भादों की कृष्णाष्टमी, कृष्ण-जन्माष्टमी
विशेष
. जन्माष्टमी के दिन हिंदू व्रत तथा श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव करते हैं। विष्णुपुराण में लिखा है कि श्रीकृष्णचद्र का जन्म श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था । इसका कारण मुख्य चांद्रमास और गौण चांद्रमास का भेद मालूम होता है, क्योंकि जन्माष्टमी किसी बर्ष सौर श्रावण मास में होती है और किसी वर्ष सौर भाद्र मास में होती है।
जन्माष्टमी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजन्माष्टमी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी, भगवान कृष्ण का जन्मदिन
Noun, Feminine
- the eighth day of the dark half of Bhadrapad on which Lord Krishna is believed to have born
जन्माष्टमी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भगवान कृष्ण का जन्मदिन, भाद्रपद कृष्ण अष्टमी
Noun
- the 8th day of waxing moon in भाद्र celebrated as the birth day of Lord Krisna
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा