jantaa meaning in hindi
जंता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यंत्र , कल , जैसे, जंताघर
-
सोनारों और तारकसों का एक औजार जिसमें डालकर वे तार खोंचते हैं
विशेष
. यह औजार लोहे की एक लंबी पटरी होती है जिसमें बहुत से ऐसे छेद कई पंक्तियों में होते हैं जो क्रमशः छोटे होते जाते हैं । सोनार सोने या चाँदी के तारों को पहले बड़े छेदों में, फिर उससे छोठे छेदों में, फिर और छोटे छेदों में क्रमानुसार निकालकर खीचते हैं जिससे तार पतले होकर बढ़ते जाते हैं । -
अश्वरथ का वाहक, सारथी
उदाहरण
. जाकों तु भयौ जात है जंता । अठयौं गर्भ सु तेरो हुंता । - यंत्र; कल
- सुनारों का तार खींचने का उपकरण
विशेषण
-
यंत्रण देनेवाला, दंड़ देनेवाला, शासन करनेवाला
उदाहरण
. साकिनी डाकिनी पूतना ग्रेत बैताल भूत प्रथम जूथ जंता ।
जंता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजंता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजंता के गढ़वाली अर्थ
जन्ता
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताला
Noun, Masculine
- lock.
जंता के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- यंत्र ; तार खींचने का एक औजार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा