jaraayam-peshaa meaning in hindi

जरायम-पेशा

जरायम-पेशा के अर्थ :

  • अथवा - जराइम-पेशा

जरायम-पेशा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, अरबी ; विशेषण

  • जो अनेक प्रकार के अपराधों के द्वारा ही जीविका चलाता हो, गै़रक़ानूनी कारोबार करने वाला

    उदाहरण
    . जरायम-पेशा करने वाले को कभी न कभी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

  • जो अपराधी स्वभाव का हो, अपराधी, दोष या गुनाह करने वाला, जुर्म करने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह आदमी जो चोरी, डकैती आदि अपराध करके अपनी जीविका चलाता हो

    उदाहरण
    . जरायम-पेशा में बदलाव आया और वह समाज सेवा करने लगा।

जरायम-पेशा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • criminal, of criminal profession

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा